- प्रमुख प्रकोष्ठों को दिए गए विशेष निर्देश
- पोस्टल बैलेट कलेक्शन पर विशेष जोर
ख़बर दस्तक
समस्तीपुर :
जिलाधिकारी समस्तीपुर रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में चुनाव तैयारियों की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
आगामी चुनावों के सुचारु, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने हेतु जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में विभिन्न महत्त्वपूर्ण प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से स्थापित विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने चुनावी प्रक्रिया के हर चरण की पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
पोस्टल बैलेट एवं 12-डी प्रपत्र संग्रहण :
जिला पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट और आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं (एसेंशियल सर्विस वोटर्स) के लिए प्रपत्र 12-डी के संग्रहण कार्य की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और सभी पात्र मतदाताओं से निर्धारित समय-सीमा के भीतर सफलतापूर्वक प्रपत्र प्राप्त किए जाएँ। यह सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया कि कोई भी आवश्यक वोटर अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
लाइव वेबकास्टिंग एवं आई.टी. प्रकोष्ठ :
सभी बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था को अविलंब सुदृढ़ करने का सख्त निर्देश दिया गया।
विधि-व्यवस्था/भेद्यता मानचित्रण एवं सिक्योरिटी प्लान प्रकोष्ठ :
विधि-व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित सभी आवश्यक कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ :
प्रेक्षकों के आगमन के मद्देनजर, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इस पर विशेष ध्यान रखने और किसी भी शिकायत पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
निर्वाचन व्यय लेखा एवं अनुश्रवण प्रकोष्ठ :
सभी प्रकार के चुनावी व्यय का लेखा-जोखा एवं अनुश्रवण पूर्ण तत्परता से करने का निर्देश दिया गया।
मीडिया/सोशल मीडिया प्रकोष्ठ :
सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक खबरों या आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित सामग्री का तत्परता से अनुश्रवण कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया कि सभी अधिकारी चुनावी प्रक्रिया को त्रुटिहीन बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समीक्षा बैठक आगामी चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण कदम है।