- डीएम और एसएसपी ने किया नामांकन केंद्रों का निरीक्षण
खबर दस्तक
दरभंगा :
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रड्डी जलरड्डी ने संयुक्त रूप से विधानसभा के नामांकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने 85-बहादुरपुर, 84-हायाघाट, 82-दरभंगा ग्रामीण एवं 86-केवटी विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए नामांकन केंद्रों की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने समाहरणालय परिसर में संचालित सिंगल विंडो केंद्र का भी जायजा लिया। सदर अनुमंडल स्थित सिंगल विंडो सिस्टम को बेहतर संचालन करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार को दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के उपरांत बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन कार्य प्रारंभ हो चुका है, जो प्रतिदिन पूर्वाह्न 11:00बजे से अपराह्न 3:00बजे तक संपन्न होगा।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता के परीक्षित, उपनिदेशक जनसंपर्क उप निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित थे।