- विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने पहुंचे आर.के. कॉलेज
- तैयारियों का लिया जायजा
- दिये आवश्यक निर्देश
- बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर तैयारियां हुई तेज
- निर्वाचन तैयारियों का जायजा लेने आर.के. कॉलेज पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी
खबर दस्तक
मधुबनी :
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी आनंद शर्मा द्वारा मंगलवार को आर.के. कॉलेज, मधुबनी स्थित मतगणना केन्द्र सह संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतगणना केन्द्र में की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मतगणना कक्ष, स्ट्रॉन्ग रूम, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि सभी आवश्यक सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए, ताकि मतगणना कार्य निर्विघ्न, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यहां की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में एसपी योगेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, एसडीओ चन्दन झा, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित संबंधित कोषांग प्रभारी तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।