खबर दस्तक
मधुबनी :
आगामी विधानसभा चुनाव- 2025 के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी रूप से निपटने के उद्देश्य से मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी भाग लिया। बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने सभी सीएपीएफ अधिकारियों को बताया कि जिला पुलिस एवं केंद्रीय बलों के बीच बेहतर समन्वय कायम कर चुनावी माहौल को पूरी तरह से नियंत्रित रखना प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की तैनाती, संवेदनशील इलाकों की पहचान, सुरक्षात्मक कारवाई, अपराधियों पर कड़ी नजर रखने, और संदिग्ध गतिविधियों की मॉनीटरिंग को लेकर रणनीतियां तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा, निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन, अवैध गतिविधियों रोकथाम, तथा आम जनता के सहयोग से चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने की बात कही गई। बैठक में सीएपीएफ अधिकारियों एवं जिला पुलिस के बीच अफसर स्तर पर समन्वय स्थापित करने, रूट मार्च, सर्च ऑपरेशन, और त्वरित प्रतिक्रिया दलों के गठन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने में प्रशासन का सहयोग करें। ऐसी बैठकों से सुरक्षा एजेंसियों में तालमेल बेहतर साबित होगी, जिससे चुनाव के दौरान किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सकता है। जिला प्रशासन ने सभी चुनावी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी- कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।