- खेतों में लगे फसल हुए बर्बाद
- मुख्य सड़क भी हुई क्षतिग्रस्त
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के जयनगर कमला नदी में बीते दिन आयी बाढ़ से जयनगर प्रखंड के कई गांव प्रभावित हुए, जबकि बाढ़ के पानी से हजारों एकड़ में लगे फसल बर्बाद हो गया।
बाढ़ का पानी डोड़वार पंचायत के वार्ड नंबर 16,17 एवं 18 डोड़वार, ब्रह्ममोतर, छड़की बेलही दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 12,13 पड़वा बेलही पंचायत के वार्ड नंबर 3 एवं 4 खैरामाठ गांव को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया। इन गांवों में जाने वाले एक मात्र मुख्य सड़क पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया। जिस कारण गांव से शहर आने वाले ग्रामीणों को पाव पैदल आना-जाना करना पड़ रहा है। बाढ़ के कारण इन गांवों में हजारों एकड़ खेतों में लगे फसल डूब गया है। डोड़वार गांव के किसान बिहारी यादव, सुनिल यादव, अनिल कुमार, राम सनोही पूर्वे, देव दयाल मुखिया, इंद्र देव मुखिया, रमेश यादव एवं शत्रुध्न यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह कमला नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण डोड़वार, ब्रह्ममोतर एवं छड़की गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से ग्रामीण जाने वाली एक मात्र मुख्य सङक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि पानी के तेज धारा से कई जगहों पर बिजली के पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिस कारण गांव में 48 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित रहा था। बाढ़ के कारण हजारों एकड़ खेतों में लगे धान, दलहन एवं सब्जी फसल बाढ़ के पानी से डूब गया है। अब नदी में पानी कम हुआ है, लेकिन बाढ़ का पानी कई घरों में प्रवेश करने से घरों में रखे अनाज समेत अन्य सामान बर्बाद हो गया। किसानों ने बताया कि खेती पर ही हम लोग आश्रित होते हैं। लेकिन कमला नदी में आयी बाढ़ से खेत पूरी तरह से डूब गया। इसके साथ खेतों में लगे फसल बर्बाद हो गया। किसानों ने प्रशासन से जांच कराने के साथ सरकार से मुआवजा की मांग की है।
बता दें कि कमला नदी में आयी बाढ़ से जयनगर प्रखंड के बेतौंहा, ईसलामपुर, खैरामाठ, डोड़वार, ब्रह्ममोतर, छड़की एवं टेढ़ा गांव के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6,7,11,12 में कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया।