- ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के युवाओं पर केंद्रित योजनाओं के लिए पीएम मोदी का आभार
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता व युवा आयोग से युवाओं को मिलेगी नई दिशा
खबर दस्तक
पटना :
पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा संवाद तथा बिहार के शिक्षा एवं कौशल विकास से जुड़ी युवा केन्द्रित योजनाओं के शुभारंभ के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को दी गई योजनाएं, राज्य के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की एनडीए सरकार निरंतर विकास का नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन युवाओं के स्वावलंबी और सशक्त भविष्य की मजबूत नींव रखेगा। यह देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जो उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से उच्च कौशल संपन्न कार्यबल तैयार करेगा। इसके साथ ही पटना विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा), जयप्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा) और नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय (पटना) में नई शैक्षणिक एवं अनुसंधान सुविधा और एनआईटी पटना (बिहटा कैंपस) के लोकार्पण के बाद बिहार एक बार फिर ज्ञान का केंद्र बनने के लिए तैयार है।
श्री चौधरी ने कहा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में युवाओं के हित में लगातार काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुनर्निर्मित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया, इसके तहत विद्यार्थियों को अब 14 लाख रुपये तक ब्याज-मुक्त शिक्षा ऋण मिलेगा। इसके साथ ही वर्ग 9-10 के 25 लाख विद्यार्थियों को ₹450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। साथ ही ‘बिहार युवा आयोग’ का गठन किया गया, ताकि राज्य के युवा अपनी आवाज़ नीतिगत स्तर पर उठा सकें। नवीनीकृत मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना से प्रतिवर्ष लगभग पाँच लाख युवाओं को दो वर्षों तक 1,000 रुपये तक मासिक भत्ता मिलेगा।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि दो-ढाई दशक पहले बिहार की शिक्षा व्यवस्था बदहाल थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में 19 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना और दस लाख पक्की सरकारी नौकरियों की उपलब्धि इस परिवर्तन का प्रमाण हैं।