- जयनगर क्रीड़ा मैदान का सौन्दर्यीकरण व नाला निर्माण और बिलट तालाब का सौंदर्यीकरण हैं शामिल
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले में खजौली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए स्थानीय विधायक सह सचेतक सतारुढ दल बिहार विधानसभा अरुण शंकर प्रसाद ने रविवार को नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड क्रियान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत दो प्रमुख विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। ये योजनाएं जयनगर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के कीड़ा मैदान का सौन्दर्यीकरण एवं नाला निर्माण कार्य और शहरी क्षेत्र के वार्ड सात स्थित बिलट तालाब का सौन्दर्यीकरण शामिल है।
इस शिलान्यास समारोह कार्यक्रम में विधायक अरुण शंकर प्रसाद, जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उपमुख्य पार्षद माला देवी, भाजपा जयनगर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार उर्फ़ उद्धव कुंवर, प्रमीला पूर्वे, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरज गुप्ता, राम कुमार सिंह, अरविंद तिवारी, किशुनदेव सहनी, वार्ड पार्षद जरीना खातुन, राजेश गुप्ता, गणेश पासवान, रमेश चन्द्र झा, गोपाल सिंह, गोपाल पूर्वे, मो.निजाम, गंगा साह समेत कई कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समारोह के दौरान अतिथियों को मिथिला की पारंपरिक पाग, दोपट्टा और माला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया।
वही, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के ही अंतर्गत वार्ड संख्या-7 में आर्य कुमार पुस्तकालय के निकट स्थित बिलट तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का भी शिलान्यास उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया। तालाब के आसपास की सफाई, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश की सुविधा और सौंदर्यीकरण से न केवल स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि यह स्थान एक आकर्षक सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित हो सकेगा।
शिलान्यास के बाद अपने संबोधन में विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि योजनाओं का लाभ जनता तक तभी पहुंचेगा, जब कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और निर्माण कार्य एजेंसी सवेंदक को कई आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार के गुणवत्ता कार्य को ले लापरवाही कोताही बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए। एनडीए की डबल इंजन की सरकार में खजौली विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हुए और कई विकास कार्यों को गति दी जा रही है निरंतर विकास हो रहा है। कहा कि आजादी के बाद जितना विकास नहीं हुआ था, उससे कहीं अधिक विकास एनडीए सरकार के शासनकाल में हुआ है। गांव-गांव में सड़क, पुल-पुलिया और भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों को सीधी सुविधा मिल रही है।
इस मौके पर कई कार्यकर्ता गणमान्य लोग उपस्थित थे।