खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रड्डी जलरड्डी द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा का त्योहार 02 अक्टूबर 2025 तक मनाया जायेगा। दुर्गा पूजा को जिलावासियों से शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने की किया अपील संयुक्तादेश में बताया गया कि इस वर्ष 29 सितम्बर को महासप्तमी प्रतिमा(स्थापना की तिथि) है। वहीं 30 सितम्बर को महाअष्टमी, 01 अक्टूबर को महानवमी एवं 02 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी है, इसलिए उक्त पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु विशेष चौकसी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। संयुक्तादेश में बताया गया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारित रखने हेतु जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित 412 स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उग्रवादी/उपद्रवी तत्वों एवं गुण्डा तत्वों एवं साम्प्रदायिक अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए, आवश्यकता पड़ने पर उनके विरूद्ध तत्काल कारवाई करना सुनिश्चित किया जाए। धार्मिक जुलुसों, पंडालों के लिए दिये जाने वाली अनुज्ञप्ति में यह शर्त निश्चित रूप से रहे कि ऐसे कोई झाँकी अथवा दृश्य (व्यंग्य चित्र सहित) जुलूस में नहीं होगा, जिससे किसी साम्प्रदाय, जाति, वर्ग अथवा समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचे अथा किसी प्रकार की वैमनस्यता उत्पन्न होने की संभावना हो। इसके उल्लंघन की अवस्था में उन व्यक्तियों, जिनके नाम से अनुज्ञप्ति जारी किया गया है, के विरूद्ध विधि-सम्मत कठोर कारवाई की जाएगी। सभी पूजा आयोजकों को निदेशित किया गया है कि धार्मिक अनुष्ठान, पूजा के स्थान एवं पूजा पंडाल आदि का उपयोग चुनाव प्रसार के लिए न किया जाए, ये सुनिश्चित करेंगे, क्योंकि ऐसा किया जाना धार्मिक संस्थान (दुरूपयोग पर रोक) अधिनियम, 1988 की धारा-7 के तहत दण्डनीय है, जिसके लिए पाँच वर्ष तक की सजा तथा जुर्माना का प्रावधान है।
इसके साथ ही सभी पूजा आयोजकों को कहा गया कि पूजा पंडाल/अन्य स्थल का किसी राजनीतिक प्रचार के लिए प्रयोग न किया जाए, इसके उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध सुसंगत अधिनियम/नियम तथा आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के तहत कारवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025/प्रतिमा विसर्जन तक होगी। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल को 28 सितम्बर के अपराह्न में अपना प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही वे अपने वरीय पदाधिकारियों के आदेश प्राप्त करने के उपरान्त ही प्रतिनियुक्त स्थल को छोड़ेगे। श्री कुमार ने कहा कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में होंगे। दुर्गापूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के शहर में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए दरभंगा शहरी क्षेत्रान्तर्गत यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु 29 सितम्बर के प्रात: से 03 अक्टूबर 2025 तक नई यातायात व्यवस्था की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहरी क्षेत्र में दुर्गापूजा को देखते हुए नई यातायात व्यवस्था की गई है। रामनगर आई.टी.आई. से पुरब मोड़ पर चट्टी, लहेरियासराय रेलवे गुमटी के पूरब त्रिमुहानी के पास, एकमी घाट, शिवधारा मोड़, एन.एच-57 से सटे बाजार समिति वाली रोड, दिल्ली मोड़, बेला मोड़, नाका नम्बर- 08 के पास मोड़ एवं बी.एम.पी.-13 के आस-पास बैरिकेटिंग/ड्राप गेट की व्यवस्था की गयी है।