खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी, कौशल कुमार के निर्देश के आलोक में शनिवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के क्रम में समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में जिला स्तरीय सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार द्वारा दिया गया।
अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुदीप शंकर झा(बेनीपुर) एवं पुष्पा प्रिया(सदर) ने प्रशिक्षण सत्र में मार्गदर्शन प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिनमें-नामांकन प्रक्रिया, विधि-व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश,आदर्श आचार संहिता, भेद्यता मानचित्रण,
मतदान दलों की तैनाती एवं मतदान दिवस के निर्देश,
मतदाता सूची से संबंधित प्रक्रियाएँ, डाक मत पत्र की प्रक्रिया
व्यय लेखा एवं अनुश्रवण,
ईवीएम एवं वीवीपैट का संचालन, एमसीएमसी की भूमिका, मीडिया प्रबंधन, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शामिल है।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सुगमता सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारियों को पूर्ण निष्ठा एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों को समयबद्ध रूप से संपन्न करने एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने पर भी बल दिया गया।