खबर दस्तक
भागलपुर :
मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में बिना टिकट यात्रा पर प्रभावी नियंत्रण एवं राजस्व संरक्षण हेतु मालदा मंडल द्वारा निरंतर विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिस अंजन के पर्यवेक्षण में मालदा मंडल के साहिबगंज भागलपुर, जमालपुर, किऊल खंडों में चलने वाली एक ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक(एसीएम टीसी) तापस कुमार विश्वास द्वारा किया गया। इस दौरान 178 मामलों में टिकट अनियमितताएं पकड़ी गईं, जिससे ₹80,475/- का जुर्माना वसूला गया। यह गहन टिकट जांच अभियान वाणिज्य निरीक्षकों, टिकट जांच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित किया गया। इसके साथ ही यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प एवं रेलवन एप्प के माध्यम से डिजिटल टिकट खरीदने की सुविधा के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें इन सुविधाजनक माध्यमों का उपयोग कर टिकट बुक करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे कतार में लगने की परेशानी से बचा जा सके और स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल यात्रा अनुभव को बढ़ावा दिया जा सके। मालदा मंडल द्वारा सभी यात्रियों से मान्य एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की जाती है, ताकि असुविधा एवं जुर्माने से बचा जा सके। मालदा मंडल यात्रियों की सुविधा, राजस्व सुरक्षा तथा सुचारू यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए नियमित गहन जांच अभियानों एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों के प्रति प्रतिबद्ध है।