अगर एक सप्ताह में राहुल हत्याकांड का उद्दभेदन नहीं हुआ, तो दरभंगा एसएसपी का घेराव करेंगे व्यवसाई : ईश्वर दयाल सिंह
खबर दस्तक, दरभंगा
दरभंगा के लहेरियासराय के बाकरगंज निवासी स्वर्ण व्यवसाई राहुल कुमार के हत्याकांड के अविलंब उद्दभेदन करने, शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को बीस लाख मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, व्यवसायियों की सुरक्षा की गारंटी करने, व्यायसायिक आयोग का गठन करने, बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने आदि मांगों के साथ व्यवसायिक महासंघ व भाकपा(माले) के दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च दारूभट्टी चौक से लहेरियासराय लोहिया चौक तक निकाला गया।
इस प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व व्यवसायिक महासंघ के राज्य पार्षद ईश्वर दयाल सिंह, रंजन प्रसाद सिंह व भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य नेयाज अहमद, अभिषेक कुमार, नगर सचिव कामेश्वर पासवान, ऐपवा जिलाध्यक्ष साधना शर्मा आदि ने किया।
प्रतिवाद मार्च लोहिया चौक पर पहुंचकर प्रतिवाद सभा में तब्दील हो गया।
रंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार व्यवसायियों की सुरक्षा के प्रति उदासीन बनी हुई हैं। स्वर्ण व्यवसाई राहुल कुमार के हत्या का 4-5 दिन हो गया, लेकिन अभी तक हत्याकांड का उद्दभेदन नहीं हुआ हैं। दरभंगा पुलिस जल्द-से-जल्द हत्याकांड का उद्भेदन करे और हत्या में शामिल तमाम अपराधियों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करें। उन्होंने व्यायसायिक सुरक्षा आयोग के गठन करने की भी मांग किया।
वहीं, व्यवसायिक महासंघ के राज्य परिषद सदस्य ईश्वर दयाल सिंह और रंजन प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में अगर हत्याकांड का उद्दभेदन व अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुए, तो सभी व्यवसाई मिलकर दरभंगा एसएसपी का घेराव करेंगे।
प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि दरभंगा पुलिस प्रशासन बढ़ते अपराध को लगाम लगाए।
इस प्रतिवाद मार्च में ऐपवा जिलाध्यक्ष साधना शर्मा, प्रिंस राज, कामेश्वर पासवान, आरवाईए नेता दिलीप कुमार, प्रभाकर सिंह, गोपाल पासवान आदि शामिल थे।