खबर दस्तक
कानपुर/उत्तर प्रदेश :
कानपुर में अब दोबारा ऐसा न होने पाए, इसके लिए पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है। जिसने भी भड़काऊ बयानबाजी की अब उसकी खैर नहीं है।
इसी के तहत डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने दल-बल के साथ पैदल गश्त कर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस उपायुक्त सेंट्रल ने पैदल गश्त के ज़रिए अराजक तत्वों को चेतावनी दी।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र बेकनगंज, चमनगंज एवं अनवरगंज के मुख्य बाजारों, चौराहों, धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त सेंट्रल महोदय ने सम्बन्धित को भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी तथा संवेदनशील स्थलों पर सतर्कता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
साथ ही त्यौहार एवं नमाज के दौरान किसी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रामक सूचना पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज एवं सीसामऊ एवं संबंधित थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।