खबर दस्तक
भागलपुर :
देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया प्रोग्राम में भागलपुर उर्दू बाजार विक्रमशिला कॉलोनी निवासी स्वीटी कुमारी ने भागलपुर सहित पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने उद्यमी स्वीटी कुमारी से उसके कंपनी के द्वारा उत्पादित उत्पाद के विषय में विस्तृत जानकारी हासिल की। इस मौके पर ज़ब उद्यमी ने बताया कि उसके सारे उत्पाद पूरी तरह से ऑर्गेनिक ढंग से तैयार किए जाते हैं और पूरी शुद्धता के साथ लोगों के घरों तक पहुंचाया जाता है, तो प्रधानमंत्री ने लोगों के स्वास्थ्य के लिए इसे बेहतर बताते हुए, स्वीटी और उसके कंपनी अंग प्रदेश होम प्राइवेट लिमिटेड को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामना भी प्रेषित की। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आज देश के पांच उद्यमीयों से संवाद स्थापित किया, जिसमें बिहार का प्रतिनिधित्व स्वीटी कुमारी ने किया।
प्रधानमंत्री से भागलपुर के उद्यमी स्वीटी कुमारी द्वारा संवाद किए जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी और उद्योग विभाग की जीएम खुशबू कुमारी ने इसे भागलपुर जिले के लिए गर्व की बात कही है। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमी स्वीटी कुमारी से जिला के जीविका दिदियों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है कि किस तरह वे खुद के प्रयास से आगे बढ़ते हुए आज इस मुकाम तक पहुंची हैं। बता दें कि भागलपुर के नाथनगर मनसर में उद्यमी स्वीटी कुमारी का अपना फर्म “अंग प्रदेश होम प्राइवेट लिमिटेड” कार्यरत है, जिसमें पूरी तरह ऑर्गेनिक ढंग से सरसों तेल, सत्तू, बेसन, आटा, कतरनी चावल और चूड़ा तैयार किया जाता है।