- 48वीं वाहिनी एसएसबी,जयनगर द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान में उमड़ा उत्साह
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
‘स्वच्छता ही सेवा है– एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ अभियान के तहत् 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल,जयनगर, मधुबनी के मुख्यालय एवं सभी सीमा चौकियों पर आज स्वच्छता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल अनुशासन और उत्साह का प्रतीक रहा, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों, विद्यार्थियों और सफाई कर्मियों की सक्रिय भागीदारी ने इसे एक जनआंदोलन का स्वरूप प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ और संबोधन की शुरुआत सुबह 09 बजे हुई। तो वहीं, द्वितीय कमान अधिकारी हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय ग्रामीणों, छात्रों और बलकर्मियों को जागरूक किया। इसके बाद कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, आगे कमांडेंट भंडारी ने अपने प्रेरक संदेश में कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि यह जीवन का संस्कार है। 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सदैव सामाजिक एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों में अग्रणी रही है और हमें गर्व है कि हम समाज के साथ मिलकर स्वच्छ, स्वस्थ एवं सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। उनके इस संदेश ने उपस्थित जनमानस के बीच न केवल जागरूकता फैलाने का कार्य किया, बल्कि स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा भी दी। साथ ही सफाई कर्मियों का सम्मान और रैली का आयोजन के दौरान कमांडेंट ने सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया। तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित लोगों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई और स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में बलकर्मी, विद्यार्थी, ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रमुख गतिविधियाँ के दरम्यान वाहिनी मुख्यालय एवं बीओपी पर श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। प्लॉगिंग ड्राइव के माध्यम से प्लास्टिक एवं ठोस कचरे का संग्रहण किया गया। स्वच्छता जागरूकता रैली के जरिए आमजन को संदेश भी दिया गया। स्थानीय सफाई कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान जवानों, अधिकारियों और ग्रामीणों ने मिलकर आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर सामूहिक प्रयास का उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस विशेष सहभागिता अभियान में जिला परिषद सदस्या अंजली कुमारी, सीमा जागरण मंच से किशन कुमार एवं राकेश रोशन सहित अन्य सदस्य, तथा न्यू प्रोडिजी सेंटर स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी भी शामिल हुए।
इनकी उपस्थिति ने अभियान को और अधिक प्रभावशाली बना दिया और साथ ही इस अभियान का उद्देश्य और महत्व ग्रामीणों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना था। साथ ही,“स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” के राष्ट्रीय संकल्प को गति प्रदान करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य रहा।सामूहिक प्रयास से स्वच्छ समाज इस अवसर पर वाहिनी के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और बलकर्मी स्थानीय जनता के साथ एकजुट होकर शामिल हुए। सामूहिक श्रमदान और जन सहभागिता ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता किसी एक संस्थान की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह सभी की साझा जवाबदेही है। यह स्वच्छता अभियान 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऐसा आयोजन निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।