- बेनीपट्टी में नवनिर्मित जी प्लस 5 टेन कोर्ट भवन, वकालत खाना और ई सेवा केंद्र का चीफ जस्टिस सहित अन्य न्यायाधीशों ने किया उद्घाटन
खबर दस्तक
बेनीपट्टी/मधुबनी :
पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस पीबी बैजंत्री गुरुवार को जिले के बेनीपट्टी पहुंचे। उनके साथ हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुधीर कुमार, राजीव रंजन, मोहित कुमार साह, सौरेंद्र पांडेय, अजित कुमार, आलोक कुमार सिन्हा, ए अभिषेक रेड्डी, संदीप कुमार, गुन्नु अनुपमा चक्रवर्ती भी थे। सर्वप्रथम पहुंचते ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी और जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। फिर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई, जिसके बाद मुख्य सहित अन्य न्यायाधीशों ने पहले लॉयर्स हॉल, फिर ई-सेवा और उसके बाद सिविल कोर्ट परिसर में तकरीबन 21 करोड़ 5 लाख 49 हजार 397 रूपये की लागत से नवनिर्मित जी प्लस 5 टेन कोर्ट भवन का फीता काट और दीप प्रज्जवित कर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य सहित अन्य सभी न्यायाधीशों ने एक एक पौधे भी लगायें। कार्यक्रम में मुख्य सहित सभी न्यायाधीशों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एडीजे, एसीजेएम सहित अन्य के द्वारा मिथिला की रीतिरिवाज के अनुसार पाग दोपटा व मिथिला पेंटिंग भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान नॉलेज डेवलपमेंट के बच्चों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर चीफ जस्टिस पीबी बैजंत्री ने कहा कि मधुबनी की संस्कृति समृद्ध है। इस धरती से दुनिया को हमेशा ही संदेश मिलता रहा है। इस नये कोर्ट भवन के बनने से अब ना केवल रिकॉर्ड आदि सुरक्षित रखने में सहूलियत होगी, बल्कि पर्याप्त कोर्ट रूम होने से अधिक से अधिक न्यायाधीश यहां बैठकर न्यायिक कार्यों को तेजी से भी निबटा सकेंगे। न्यायिक व्यवस्था में यह एक महत्वपूर्ण कदम है और उम्मीद है कि पहले के अपेक्षा अब न्यायिक कार्यों के निष्पादन में तेजी आ सकेगी।
बताते चलें कि इस प्लस फाइव टेन नवनिर्मित भवन में इजलास कक्ष, कुर्सी, फायर फाइटिंग, टाइल्स, इलेक्ट्रिकल, उपकरण, फर्नीचर, कोर्ट भवन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, प्रवेश व निकास द्वार, हाजत, बाथरूम व लिफ्ट सहित अन्य सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
इस मौके पर हाईकोर्ट के ऋषिकेष राय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी, डीएम आनंद शर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बृजनाथ, एसडीजेएम मनीष राय, न्यायिक दंडाधिकारी मनीष रंजन, मुंशीफ सह न्यायायिक दंडाधिकारी मो. शोएब, सिविल सर्जन, एसडीएम शारंग पाणि पाण्डेय, एसडीपीओ अमित कुमार, डीएस डॉo विकास मदन हरिनंदन, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉo पीएन झा सहित अन्य जज, पदाधिकारी, अधिवक्ता सहित अन्य मौजूद थे।