- 49 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति
खबर दस्तक
दरभंगा :
मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार आज दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत मिथिला शोध संस्थान एवं नेहरा थाना अंतर्गत ग्राम राघोपुर में परिभ्रमण को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया। पुलिस उपाधीक्षक रक्षित पुलिस केंद्र दरभंगा कार्यक्रम स्थल एवं रूट लाइनिंग, ड्रॉप गेट, बाइक पार्टी में मेन पैक के साथ प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी को वितंतु पर्यवेक्षक दरभंगा से समन्वय स्थापित कर मेन पैक प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के अवसर पर थाना अध्यक्ष नगर, लहेरियासराय, मब्बी, विश्वविद्यालय सदर, बहादुरपुर विश्वविद्यालय कोतवाली, बेंता, मनीगाछी नेहरा, सकतपुर बहेरा भालपट्टी, सोनेकी से एक-एक पुलिस पदाधिकारी अपने थाना में प्रतिनियुक्ति पुलिस वाहन से सघन गश्ती करेंगे। अवांछनीय तत्वों पर नजर रखेंगे, ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो। मिथिला शोध संस्थान स्थित कार्यक्रम स्थल के पास सभी संसाधन के साथ एक क्यूंआरटी दल तथा दरभंगा जिला के नेहरा थाना अंतर्गत ग्रामपुर राघोपुर स्थित कार्यक्रम स्थल के पास एक क्यूंआरटी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि ससमय अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर सुरक्षा विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कारवाई करेंगे तथा कार्यक्रम समाप्त होने पर स्थल पर प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार स्थल छोड़ेंगे। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को सक्रिय रहने का निर्देश दिया।