- दिन में भी घरों में मच्छर से लोग परेशान
- नगर निगम का फॉगिंग मशीन से मोहल्लों व कॉलोनियों में नहीं हो रहा दवा का छिड़काव
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी नगर निगम में गंदगी व जल जमाव के कारण मच्छरों के प्रकोप बहुत बढ़ गया है। मच्छरों के साथ बहुत छोटा काले रंग का कीड़ा भी बहुतायत में फैल गया है। आलम यह है कि दिन में भी घरों में बगैर मच्छर दानी के लोग नहीं रह पा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र के लोगो का कहना है कि नगर निगम का फॉगिंग मशीन जिससे कीट नाशक दवा का छिड़काव किया जाता है व अधिकारियों के आवास व सदर अस्पताल के इर्द-गिर्द छिड़काव कर अपनी ड्यूटी पूरा कर लेता है। आम लोगों के घरों तक इस फॉगिंग मशीन से छिड़काव नहीं करवाया जा रहा है। शहर के शंकर चौक के नजदीक पीएनबी कॉलोनी, उगना कॉलोनी में जलजमाव है मच्छरों के प्रकोप मोहल्ला में काफी बढ़ा हुआ है, पर आज तक इस कॉलोनी में फॉगिंग मशीन से छिड़काव नहीं हुआ है।
इस बाबत समाजसेवी प्रहलाद पुर्वे ने बताया कि शाम और रात की बात तो छोड़ दीजिए, दिन में मच्छरों के प्रकोप इतना है कि वगैर मच्छर मार अगरबत्ती के आप घर मे बैठ नहीं सकते। यही हाल गौशाला मोहल्ला, आदर्श नगर, हनुमानबाग सहित कई मोहल्लों का है। बीएन झा कॉलोनी में गंदगी व जल जमाव से स्थानीय निवासी जहां परेशान हैं, वहीं मच्छरों एवं उड़ने वाले छोटे कीड़ो से भी लोग अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने बताया कि मच्छरों को भगाने के नगर निगम प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है। नगर निगम में चार फॉगिंग मशीन है, पर यह जनता के लिए नहीं है। अधिकारियों के घर के आस-पास छिड़काव कर यह अपना कर्तव्य पूरा कर लेता है। फॉगिंग मशीन कभी कभार शहर के मुख्य मार्गो पर कभी कभी छिड़काव कर खाना पूर्ति कर दिखावा कर जाता है। किसी रिहायशी कॉलोनी में इसका छिड़काव नहीं किया जाता है।
यही हाल गांधी चौक से सप्ता जाने वाले बलुआ मोहल्ला में जल जमाव व मच्छरों से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बलुआ मोहल्ला के लोगों ने कहा कि नगर निगम को आम जनता के कष्ट से कोई लेना नहीं है। दिखावा के लिए फॉगिंग मशीन शहर में मुख्य सड़क पर छिड़काव करते कभी कभार दिख जाता है। मोहल्ला में छिड़काव नहीं करने से डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। घरों में मच्छर नाशक अगरबत्ती जलानी कई बीमारी फैल रहा है। खासकर एलर्जी का प्रकोप बढ़ रहा है। आम जनता के दुख दर्द को देखने वाला कोई अधिकारी नेता सामने नहीं आते।
क्या कहते हैं अधिकारी :
नगर निगम के सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता ने बताया कि शहर में बढ़ते मच्छर के प्रकोप से बचाने के लिए फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव लगतार करवाया जा रहा है। निगम द्वारा यह छिड़काव शहर के विभिन्न मोहल्लों में भी कराया जा रहा है।