खबर दस्तक
वाराणसी :
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 23 सितम्बर मंगलवार को नीमा वाराणसी ब्रांच द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वेद दिवस के महत्व पर चर्चा की गई। अनेक बीमारियों पर आयुर्वेद द्वारा चिकित्सा पर एक व्याख्यान पेश हुआ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर आर.के. यादव ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विनय कुमार पांडे ने किया।
वहीं, मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर प्रेमचंद गुप्ता थे तथा साथ में डॉक्टर एस.एन. पांडेय रहे।
कार्यक्रम में नीमा वाराणसी ब्रांच के अनेक चिकित्सक उपस्थित थे। इनमें डॉo सलिलेश मालवीय, डॉo जे.पी. गुप्ता, डॉo एम.ए. अजहर, डॉo विनोद कुमार सिंह, डॉo एस.आर. गुप्ता, डॉo एस.आर. सिंह, डॉo अनिल गुप्ता, डॉo अरुण गुप्ता, डॉo फैसल रहमान, डॉo रोशन अली, डॉo डी.एन. सिंह सहित लगभग पचास चिकित्सकों की उपस्थिति रही।