- श्रम अधिकार दिवस पर एक दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर-सह-कार्यशाला का आयोजन
श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण हेतु सरकार प्रतिबद्ध : अपर समाहर्ता, मधुबनी
खबर दस्तक
मधुबनी :
नगर भवन, मधुबनी में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर एक दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुरुआत अपर समाहर्ता मुकेश रंजन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रम अधीक्षक दिनेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रमिक एवं लाभुक कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इस मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के अधिकारों और उनके सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर श्रम अधीक्षक ने प्रशिक्षण शिविर दौरान से श्रमिकों को उनके अधिकारों की जानकारी की जानकारी दी, साथ ही श्रम संसाधन विभाग की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर उपस्थित लाभुकों को ₹5000(पाँच हज़ार रुपये) का डमी चेक वस्त्र सहायता योजना के तहत तथा विवाह सहायता योजना अंतर्गत पचास हजार रुपये का डमी चेक प्रदान किया गया। चेक पाकर श्रमिकों में काफी खुशी और उत्साह देखने को मिला। श्रमिकों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम श्रमिकों के लिए दुर्गा पूजा के अवसर पर इस से बड़ा कोई तौहफा नहीं हो सकता, हम इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल से धन्यवाद देते हैं।
शिविर में श्रमिकों को पंजीकरण प्रक्रिया, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, कौशल प्रशिक्षण एवं श्रमिक अधिकारों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ-साथ भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।