खबर दस्तक
मधुबनी :
पूर्व उद्योग मंत्री बिहार सरकार सह मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक समीर महासेठ ने नए मोकरमपुर मदरसा से तारसराय तक ग्रामीण सुदूढीकरण एवं एवं प्रबंधन कार्यालय योजना अंतर्गत पीएमजीएसवाई सड़क का कार्य प्रारम्भ का उदघाटन फीता काट एवं नारियल फोड़ कर विधिवत रूप से किया गया।
पूर्व मंत्री सह विधायक समीर महासेठ नए बताया यह सड़क ग्रामीणों कों बेहतर आवगमन और विकाश से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि मधुबनी विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों जाल बिछाया है। हमलोगों ने बेहतर कार्य किया है, जिससे स्थानीय लोगो में ख़ुशी लहर है।
इस मौके पर उपस्थित सभी गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधियों, कार्यकताओं एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।