खबर दस्तक
मधुबनी :
प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़ा के तहत सखी बहिनपा मैथिलानी समूह के मधुबनी ईकाई के द्वारा सदर अस्पताल, मधुबनी में स्थित बल्ड बैंक में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में संगठन की सखियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य, शिक्षाविद, अधिवक्ताओं समेत अन्य ने रक्तदान किया।
बता दे कि मधुबनी की यह पहली महिला संगठन है जो तीन से चार महिना के अंतराल पर निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है।
इस मौके पर संगठन की अध्यक्षा आरती झा ने बताया कि रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य है कि रक्त की जिसे जरूरत हो उसके लिए बल्ड बैंक में रक्त की कमी नहीं हो और वह आसानी से बल्ड बैंक से रक्त लेकर अपने मरीज की जान बचा सके। वही, संगठन के मधुबनी ईकाई की प्रभारी छाया मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच योजना के लिए सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की ओर से सभी का आभार प्रकट करती हूं।