- आक्रोषित ग्रामीणों मुख्य सड़क जाम कर घंटो किया विरोध प्रदर्शन
- वरीय पदाधिकारियों की आश्वासन पर जाम हटाया गया
- चार घंटे मे नए ट्रांसफार्मर को लगाया गया
फोटो : जाम में फसें जिला प्रशासन की गाड़ियाँ को निकलवाते पुलिसकर्मी
खबर दस्तक
राजनगर/मधुबनी :
सुजीत गुप्ता
मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के भगवानपुर बाजार इस्थित ग्रामीणों क्षेत्र के चार दिन पूर्व जला ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर आक्रोषित बिजली उपभोगता ने गुरुवार को विभागीय लापरवाही के खिलाफ संध्याकाल मे राजनगर-बाबूबारही मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
सड़क पड़ विरोध प्रदर्शन करने से घंटो सड़क जाम होने से लोगो की भीड़ इक्कठा हो गई, जिससे यातायात पुरी बाधित हो गई। वहीं, जाम के चंद घंटे में जिला प्रशाशन की टीम खुटोना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभावित यात्रा को लेकर खुटोना से स्थल निरिक्षण कर लौट रहे थे। जिला के आला अधिकारियो के काफिला को आक्रोषित ग्रामीणों ने घेर लिया और जले ट्रांसफार्मर को बदले की मांग करने लगे, साथी ही बिजली समस्याओं से जिला के आला अधिकारीयों को अवगत कराया। ऐसी सुचना पाते ही मौके पर राजनगर थाना पुलिस एवं डायल 112 गाड़ी पहुंची, और जाम खुलवाने में काफ़ी मशक्त करनी पड़ी।
इस जाम में मौके पर मौजूद गाड़ियों में फंसे मधुबनी सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने विभागीय अधिकारीयों को टेलीफॉनिक बात करते हुए फटकार लगाया और अविलम्ब नए ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही। ट्रांसफार्मर बदलवाने के मिले आश्वासन पर स्थानीय बिजली उपभोक्ता ने जाम हटा कर सड़क खाली किया। वहीं, बिजली विभाग के कर्मीयों के द्वारा रात्रि मे नए ट्रांसफार्मर लगाया लोगो ने राहत की सांस ली।
वहीं, बिजली उपभोगता का कहना था कि चार दिनों तक बगैर बिजली के रहने घर का पानी बन्द हो गया था, ऊपर से ये उमश भरी गर्मी से घर के लोग एवं छोटे बच्चे-बच्चियों, वृद्ध बुजुर्ग को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी। स्कूली बच्चों का पठन-पाठन से लेकर घरेलू उपयोगी वस्तुए व्यापार को प्रभावित हुई। स्थानीय बिजली उपभोगता ने बताया ज़ब से बिहार सरकार 125 यूनिट बिजली फ्री मुफ्त की घोषणा की है, तबसे बिजली विभाग की बिजली मुश्किल से रहती है। कुछ घंटे ही बिजली की आपूर्ति होती है।बिजली की इस आँख मिचौली से उपभोक्ता भारी परेशानी झेल रहे हैं। इससे विभागीय लापरवाही साफ झलक रही है, पदाधिकारीयों के कान पर जूँ तक नहीं रेंगती है।
इस बाबत विभागीय जेई प्रभात कुमार ने बताया की 16 सितम्बर कों मेघ गर्जन एवं ठनका गिरने से ट्रांसफर्मर जल गया था। इसकी सुचना कर्मी ने विभाग दी गई थी। स्टोर मे ट्रांसफार्मर की उपलब्धता नहीं होने के कारण समय पर लगा, साथी ही क्षेत्र मे कई ट्रांसफार्मर जला, जिससे बदला गया, जिस स्टोर खाली था।