- राहत हेतु बीडीओ से मिले पूर्व विधानसभा प्रत्याशी
- आवश्यक कारवाई की रखी मांग
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के के बेलही दक्षिणी पंचायत स्थित भेलवा टोल में पिछले कई दिनों से हो रहे जलजमाव ने स्थानीय निवासियों का जीवन कठिन बना दिया है। लगातार बारिश और उचित जल निकासी व्यवस्था के अभाव में टोल के कई हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे आवागमन और दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
इस बाबत पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह अधिवक्ता सईद हसानुल हक़ जलजमाव वाले स्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निजी स्तर पर पीड़ितों की मदद की और राहत का कार्य करवाया, जो अब भी जारी है।
इस बाबत मंगलवार को उन्होंने स्थानीय बीडीओ से मिल कर इस जन समस्या से उन्हें अवगत कराया और उचित कारवाई की मांग की।
इसी बीच, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुँच कर स्थिति का निरीक्षण किया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होने कहा कि यदि जल्द ठोस कारवाई नहीं हुई, तो समस्या और गंभीर हो सकती है।
उन्होने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग, एकता और संघर्ष इस कठिन समय में अत्यंत सराहनीय रहा है। वे भी लगातार राहत कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही यह टोल जलजमाव से मुक्त होकर सामान्य जीवन की ओर लौटेगा।