खबर दस्तक
आरा :
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के जंतु विज्ञान विभाग में आज एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पीएचडी कोर्स वर्क 2022 के विद्यार्थियों को अंक पत्र एवं पूर्णता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। यह अवसर विभाग की एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि के रूप में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रोo डॉo फरीदा बानो ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं आगामी शोध कार्य हेतु आशीर्वाद एवं प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा की शोध केवल डिग्री प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है। यह प्रमाण-पत्र विद्यार्थियों की शोध यात्रा की शुरुआत है, और मुझे विश्वास है कि वे अपने विषय में गहराई से कार्य कर समाज को लाभान्वित करेंगे।
इस अवसर पर डॉo दिनानाथ पंडित एवं डॉo अमित प्रियदर्शी भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को शोध के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों ने अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त किए, उनमें शैला खान, अनामिका कुमारी, मृत्युंजय कुमार, शगुफ्ता परवीन, राफत जहाँ, नूर सभा अली, शिल्पा कुमारी, नवदीप कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, अमृता कुमारी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
समारोह में विभाग के शिक्षकगण के साथ-साथ गैर-शिक्षण कर्मचारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल शैक्षणिक उपलब्धि का प्रतीक रहा, बल्कि उनके शोध जीवन की नई दिशा की ओर प्रेरणादायक कदम भी सिद्ध हुआ।