- प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कारवाई हेतु किया आश्वस्त
- कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट हुआ समाधान
खबर दस्तक
पूर्वी सिंहभूम/जमशेदपुर :
पूर्वी सिंहभूम समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जन शिकायत निवारण दिवस में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान व्यक्तिगत, सामाजिक एवं जनहित की समस्याओं को लोगों ने ऱखा तथा ज्ञापन भी सौंपे। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदक को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर आवश्यक कारवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कई आवेदनों को ऑन द स्पॉट समाधान भी विभागीय पदाधिकारियों ने किया।
इस दौरान नागरिकों ने भूमि विवाद, आर्म्स लाइसेंस, कचड़ा निस्तारण की शिकायत, चिकित्सा सहायता, सड़क निर्माण, स्कूल फीस माफी, लंबित वेतन भुगतान, अवैध कब्जा के विरूद्ध कारवाई, भूमि अधिग्रहण, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना में पंजीकरण, घर का कब्जा, आपाद राहत के तहत लाभ, जाति प्रमाण पत्र निर्गत होने में विलंब, चौकीदार के रिक्त पदों पर भर्ती, विद्युत समस्या, सीमांकन, आवासीय सोसाइटी में पार्किंग विवाद, वृद्धा पेंशन का भुगतान, बाबा साहब का मूर्ति स्थानांतरण की अनुमति समेत विभिन्न मुद्दों से जुड़ी समस्याओं को रखा। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से संज्ञान लेकर नियमानुसार कारवाई करें। उन्होने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का सीधा समाधान उपलब्ध कराना है। सभी विभागीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त आवेदनों का त्वरित और समयबद्ध निष्पादन हो, ताकि आमजन को कार्यालयों का अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़े।