खबर दस्तक
जनकपुरधाम/नेपाल :
मिश्री लाल मधुकर
समाजसेविका सरस्वती देवी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छोटे पुत्र तथा जनकपुरधाम के बार्ड 23 के बार्डाध्यक्ष राघवेन्द्र साह के नेतृत्व में जनकपुरधाम जलेश्वर राजमार्ग के लादोबेला के पास वृक्षारोपण किया गया। वहीं, गोविंद सेवा समिति, रविन्द्र स्मृति प्रतिष्ठान,संचार विकास केन्द्र तथा जनकपुरधाम बौद्धिक समाज द्वारा श्री राम लक्ष्मण राष्ट्रीय आधारभूत विद्यालय को संयुक्त रूप से दस डेस्क-बैंच प्रदान किये गये।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सरस्वती देवी प्रेस स्वतंत्रता सेनानी स्वo राजेश्वर नेपाली की धर्मपत्नी थी। वे हमेशा अपने पति को प्रजातंत्र आन्दोलन में सहयोग किया तथा उसे हौसला बढाते रहे। ज़ब नेपाली जी जेल में बंद थे, तो परिवार तथा बच्चों को देखभाल करती थी। वे प्रजातंत्र आन्दोलन में महिलाओं को संगठित कर आन्दोलन करने की काम की थी। इस दौरान नेपाली कांग्रेस के नेता केवल शर्मा, प्रोo रमेश साह, पत्रकार श्री नारायण साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।