- कई क्षेत्रों में किया गया नुक्कड़ सभा
- सभा के माध्यम से माई-बहिन मान योजना के बारे में बताया गया
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव आरिफ जिलानी अम्बर एवं राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा बिस्फी प्रखंड अंतर्गत बलहा, बैंगरा, जगवन पश्चिम, हिरोपट्टी, बरदाहा, छोड़ैहिया, कटैया, जानीपुर गांवों में “आपका बेटा-आपके द्वारा”, “बदलेगा बिस्फी-बदलेगा बिहार” कार्यक्रम के तहत आठवें दिन पदयात्रा किया गया। पदयात्रा के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा किए गए माई-बहिन मान योजना सहित बिस्फी विधानसभा के विभिन्न समस्याओं को लेकर जगवन, बलहा, जानीपुर में नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया।
आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अपसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार के संरक्षण में अराजकता का माहौल बना हुआ है। इसके कारण अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। उन्होंने बिस्फी प्रखंड में कई सालों में हुई हत्या की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि पुलिस तमाशबीन बनी हुई है और अपराधियों पर कारवाई करने में नाकाम साबित हो रही है।
बिहारवासी भय और आतंक के साए में जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं। बिहार में बिस्फी की हालत कुछ और ही जगजाहिर है। पुलिस और विधायक के संरक्षण में शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि नशीले पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहा है, जबकि बिहार में नशाबंदी है। प्रखंड को बाढ़ की समस्या से निजाद नहीं मिली। 70 वर्षों में बिस्फी विधानसभा में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं हो सकी। अब प्रतिनिधियों से पूछने का समय आ चुका है कि बिस्फी का विकास अब तक क्यों नहीं हुआ?
इस पदयात्रा कार्यक्रम में राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, बेचन यादव, पंकज यादव, मो. चांद उस्मानी, मो. मोहिउद्दीन, अजीत कुमार राय, कृष्ण यादव, सरोज यादव, राकेश मंडल, कौशल यादव, मुकेश कारक, अभिमन्यु यादव, मो. कासिम, लालदेव यादव, बुझावन राय, मो. रहीम, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।