- एक कारोबारी समेत तीन नेपाली नागरिक गिरफ्तार
- एसएसबी व पुलिस के संयुक्त कारवाई में मिली सफलता
- 150 ग्राम ब्राउन सुगर नशीला पदार्थ जब्त
- 02 लाख नेपाली रुपैया, चार मोबाईल एवं एक मोटरसाइकिल भी जब्त
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के जयनगर में एसएसबी और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
48वी वाहिनी एसएसबी और जयनगर पुलिस के संयुक्त कारवाई में भारी मात्रा में ब्राउन सुगर और नेपाली नगद राशि एवं चार मोबाईल व एक मोटरसाइकिल के साथ एक कारोबारी समेत तीन नेपाली नागरिक को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। गुप्त सुचना मिली कि एक युवक अपने तीन नेपाली दोस्तों के साथ नशीले पदार्थ की डील होने वाला है। प्रशासन को पहले ही इस अवैध गतिविधि की भनक लग चुकी थी। जैसे ही युवक मौके पर पहुंचे, पहले से तैयार एसएसबी और जयनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।
एसएसबी कमला बीओपी और जयनगर थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त कारवाई में मिली सफलता को लेकर जयनगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कार्यक्रम आयोजित की गई।
एसएसबी के सहायक कमांडेंट विमल गुप्ता और जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर पुलिस और एसएसबी कमला के द्वारा भेलवा चौक स्थित देवत नारायण तेल टंकी मोहल्ला में अभिषेक कुमार उर्फ सोनू महतो पिता बिनोद महतो के घर पर छापा मारा गया। जहां पर उसे तीन नेपाली नागरिक जितेन्द्र महरजन, सृजन महरजन और रौशन कुमार मांझी के साथ 150 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ पकड़ा गया, ये तीनों काठमांडू निवासी है। ये सभी कथित तौर पर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के इरादे से एकत्र हुए थे। पूछताछ में पता चला कि ये तीनों लोग उसके पास ब्राउन शुगर खरीदने के लिए आए थे। इससे पहले भी सोनू महतो के घर पर छापा मारा गया था और 350 ग्राम गांजा और नशीली दवा पकड़ा गया था और जयनगर थाना कांड संख्या-243/25 एनडीपीएस एक्ट में वह फरार चल रहा था। इनके पास से 150 ग्राम ब्राउन शुगर, चार मोबाइल फोन, दो लाख नेपाली रुपया के साथ एक मोटरसाईकिल, जिसका उपयोग इन युवकों के द्वारा आवागमन हेतु किया जा रहा था, को बरामद किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में ब्राउन शुगर खरीदने की बात स्वीकार की है।
एसएसबी व पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह मामला केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भी संबंध हो सकता है। जो भारत-नेपाल सीमा के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी को अंजाम दे रहा है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ के बाद कुछ और नाम सामने आने की संभावना है। जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की विधि सम्मत कारवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही, जब्त किए गए सभी सामानों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि ब्राउन शुगर की गुणवत्ता और स्रोत का पता लगाया जा सके।
इस मौके पर एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट विमल गुप्ता, एस आई बिपिन कुमार, मो. अनस और पैंथर टीम मौजूद थी।
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी कारोबारी सोनू महतो पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज है और वह फरार चल रहा था।