- 151 कन्याएं हुईं शामिल
- वृद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग व द्विपुष्कर योग का बन रहा विशेष संयोग
ख़बर दस्तक
बाबूबरही/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर जगह-जगह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें कन्याओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बेला पंचायत के नवटोली गांव के दक्षिणवारी टोल में श्री श्री 108 श्री विश्वकर्मा पूजा समिति के बैनर तले भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें 151 कन्याओं ने भाग लिया। नंगे पांव कन्याएं रिमझिम बारिश के बीच गाजे-बाजे के साथ गांव की परिक्रमा करती हुई बलान नदी तट पर पहुंचीं, जहां मंत्रोच्चारण के साथ कलश में निर्मल जल भरकर पुनः पूजा स्थल पर लौट आईं। वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिविधान से कलश स्थापना की गई। इसी तरह पिरही पंचायत के नवटोली गांव के उत्तरवारी टोल में भी 101 कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान हथौड़ी वाला बाबा, दाढ़ी वाला बाबा, देव शिल्पी, जगत कर्ता, शुक्लेश्वर बाबा, विश्वकर्मा भगवान सहित देवी-देवताओं के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस वर्ष पंचांग के अनुसार विश्वकर्मा पूजा पर सुबह से रात तक वृद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और द्विपुष्कर योग का संयोग रहा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन योगों में पूजा करने से कई गुना फल प्राप्त होता है। पूजा-पाठ और कलश स्थापना के दौरान समिति के सभी सदस्य तथा गांव के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।