खबर दस्तक
झंझारपुर
मधुबनी :
मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल में मंगलवार को व्यापारी एवं उद्यमियों के साथ नई जीएसटी रिफॉर्म पर भाजपा जिला कार्यालय एवं नगर परिषद के बेहट दक्षिणी पंचायत भवन में विधानसभा स्तरीय बैठक में परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में अपनी बात रखते हुए भाजपा प्रदेश मुख्यालय सह प्रभारी दिलीप मिश्रा ने कहा कि नई जीएसटी रिफॉर्म के तहत रोजमर्रा की जरूरत जैसे दूध पनीर व खाद्य पदार्थ तथा स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है, साथ ही टैक्स स्लैब को केवल 5% और 18% के दो स्लैब में सीमित किया गया। उन्होंने कहा कि लग्जरी सामानों पर जीएसटी 40% निर्धारित है। आम आदमी और मध्यम वर्ग की वस्तुओं पर पूरी तरह से कटौती की गई। यह निर्णय देश के मध्यम वर्ग, लघु व मध्यम उद्योगों, महिलाओं और युवाओं सभी के लिए हितकारी साबित होगा। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नई जीएसटी रिफॉर्म लागू किया गया है। ये 2017 से जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव है, जो स्वागत योग्य है। यह सुधार नवरात्रि के पहले दिन से ही लागू होगा। यह केवल आर्थिक मदद नहीं बल्कि देश के लिए दीपावली का तोहफा है।
इस परिचर्चा कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत, जिला उपाध्यक्ष संदीप दास, दीपक कुमार झा, शिशिर मिश्रा, विजय राउत, भोला झा, आलोक सिंह, पंकज चौधरी, काली सुल्तानिया, दिनेश गुप्ता, अनिता यादव, मुरारी झा, सुभाष झा, नंदेश्वर पासवान, आशीष सिंह, कृष्ण कुमार सिंह यादव, अवधेश ठाकुर, राजा महाराज, भवेश सिंह, भरत चौधरी आदि उपस्थित थे। वहीं, झंझारपुर नगर परिषद के बेहट दक्षिणी पंचायत भवन में झंझारपुर विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जीएसटी रिफॉर्म के बाद नए टैक्स स्लैब और उससे होने वाले फायदे को विस्तार पूर्वक कार्यकताओं से साझा किया गया।
बैठक में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।