खबर दस्तक
लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र स्थित योगिया उतरवारी टोले से सोमवार की देर शाम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा। यह कारवाई इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनूप कुमार के द्वारा स्वयं गुप्त सूचना के आधार पर किया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम योगिया गांव स्थित उतरवारी टोल पुलिस बल के साथ पहुंचे, जहां वह तस्कर पुलिस गाड़ी देख भागने लगा, जिसे खदेड़ कर दबोचा गया। जिसके पास से पुलिस ने 80 ग्राम ब्राउन शुगर और एक वेटिंग मशीन, एक मोबाइल व तीन हजार 840 रुपए नकद बरामद किया गया है। उक्त मामले में उसी गांव के रहनेवाले तस्कर रामभरोसी यादव के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या-324/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पूर्व में शराब मामले में और एक अन्य थाना कांड में जेल गया था।