- थानाध्यक्ष ने सड़क जाम कर रहे लोगों से वार्ता कर हटावाया जाम
- संवेदक द्वारा 17 सितम्बर के बाद काम शुरू करने का दिया आश्वासन
खबर दस्तक
बिस्फी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में अधूरे पथ का निर्माण करने की मांग को लेकर बिस्फी-नरसाम पथ को सोमवार को गढ़िया में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया, जिसके कारण इस मुख्य सड़क पर चार घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। सड़क जाम कर रहे लोग व ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा सड़क को खोदकर वैसे ही छोड़ दिया गया है, जिसके कारण छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।
जाम की सूचना मिलने पर पतौना के थानाध्यक्ष अनुराग कुमार एवं बिस्फी थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। सड़क निर्माण कंपनी के संवेदक से बात की।संवेदक द्वारा 17 सितम्बर के बाद काम शुरू करने का आश्वासन मिलने के बाद थानाध्यक्ष के समझाने-बुझाने पर सड़क जाम को समाप्त कर दिया गया।