खबर दस्तक
घोघरडीहा/मधुबनी :
इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है, इसी के साथ मौसम वयस्कों सहित बच्चों की सेहत को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में अभिभावकों के लिए अपने छोटे-छोटे बच्चों का सही देखभाल काफी जरूरी है। इस मौसम में बच्चों को कई तरह के संक्रमण के साथ डायरिया, पानी की कमी जैसी समस्या बेहद आम है। इसको लेकर सेवा निवृत जेनरल फिजिशियन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी०एन० मिश्रा ने बताया कि मौसम तेजी से बदल रहा है। ऐसे मौसम में बच्चों को पानी की कमी, डायरिया का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए बच्चा की विशेष निगरानी की जरूरत है। बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं। मां का दूध छोटे बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार है। छः महीने तक के बच्चों के लिए मां का दूध जरूरी है। इसके लिए माताओं को भी हाइड्रेट रहने की जरूरत है। वहीं छः माह से अधिक उम्र के बच्चों को पर्याप्त ऊपरी आहार के साथ मां का दूध पिलाने से कई तरह की बीमारी से बचाव होता है। तेज धूप एवं गर्मी से बच्चों का बचाव जरूरी है। बच्चों को अधिक पसीना आने से उन्हें डिहाइड्रेशन का खतरा हो सकता है। बच्चों को थोड़े थोड़े अंतराल पर पानी सहित अन्य तरल पदार्थ का सेवन कराना चाहिए। छः माह तक के बच्चों को थोड़े-थोड़े अंतराल पर स्तनपान कराएं। इससे अधिक उम्र के बच्चों को समुचित पोषाहार के साथ स्तनपान कराना चाहिए। अगर बच्चों को अधिक पसीना आता हो, उल्टी, मितली एवं सिरदर्द की शिकायत हो या पेशाब कम आ रहा हो, तो इसे गंभीरता से लेते हुए नजदीकी अस्पताल में समुचित जांच एवं इलाज कराएं।