खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिला के जयनगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। बारिश के कारण जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर के अलावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, अशोक मार्केट सब्जी मंडी, पुराना नगर पंचायत कार्यालय परिसर के अलावे बलडिहा, भेलवा चौक, पटना गद्दी चौक, युनियन टोला, कमला रोड, रेलवे यू-टाईप सङक समेत अन्य जगहों पर भारी जल जमाव होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्षा जल जमाव और कीचड़ से राहगीर आम लोग परेशान दिखे। लगातार हो रही बारिश के कारण आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया।