खबर दस्तक
मधुबनी :
दुर्गा पूजा के अवसर पर मधुबनी में पंडाल में बिजली का उपयोग करने को लेकर बिजली विभाग आवेदन लेना शुरू कर दी है।
इस बाबत विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि पूजा पंडाल में बिजली तत्काल बिजली कनेक्शन लेने को लेकर पूजा समिति के द्वारा आवेदन दिया जाएगा। आवेदन में बिजली की खपत कितना करना है, इस बात का जिक्र होना जरूरी है। जितने पूजा पंडाल का आवेदन मिलेगा, सभी पूजा पंडाल का निरीक्षण करवाया जाएगा। विभाग के द्वारा एक किलो वाट से लेकर पांच किलो वाट तक बिजली खपत करने के लिए स्वीकृति दिया जा रहा है। अगर कोई पूजा समिति के सदस्य पांच किलो वाट से ज्यादा खपत करने को लेकर आवेदन देगा, तो उसको स्वीकृति के लिए सर्किल भेजा जाएगा।
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अगर कोई पूजा समिति के सदस्य बिना अनुमति के पूजा पंडाल में बिजली का उपयोग करेगा, तो उसको खपत से चार गुना अधिक भुगतान करना पड़ेगा, साथ ही बिजली चोरी करने के एवज समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी भी दर्ज होगा। पूजा पंडाल में बिजली कनेक्शन तत्काल मिल जाए, इसको लेकर सहायक अभियंता को अधिकृत किया गया है।