- पंचायत से जिला स्तर तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग लगाएगा स्वास्थ्य मेला
- आज से 16 अक्टूबर तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह का होगा आयोजन
- नमामि गंगे और नगर निकायों द्वारा चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
फोटो : डीएम आनंद शर्मा
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को ही स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने कहा की सभी विभाग पंद्रह दिनों तक मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर लें। जिलाधिकारी ने नगर निगम मधुबनी सहित नगर निकाय के सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के दृष्टिकोण वाले ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर लें, साथ ही सफाई के पूर्व उक्त ब्लैक स्पॉट का फोटो तथा सफाई के बाद का भी ससमय पोर्टल पर फोटो अपलोड करेंगे।
आज से शुरू हो रहे इस अभियान में स्वच्छता रैली, वृक्षारोपण अभियान, स्कूल कर कॉलेज के छात्रों के बीच पेंटिंग्स प्रतियोगिता, प्रभातफेरी, एक पत्र अभिभावक के नाम कार्यक्रम, तालाब, बस स्टैंड, मंदिर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान, स्वच्छता शपथ, स्लोगन राइटिंग, भाषण, निबंध लेखन, मेंहदी आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थानों के अधिकारी व सदस्य आदि भाग लेंगे।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, डीपीओ नमामि गंगे, डीपीओ आईसीडीएस, स्वच्छता पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय पदाधिकारियों को भी ससमय कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर से लेकर जिला अस्पताल तक (पंचायत स्तर से जिला स्तर तक) के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वस्थ नारी-स्वस्थ परिवार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन आज से लेकर 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। वहीं आईसीडीएस के द्वारा आज से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य, डाइबिटीज से बचाव के उपाय, गंभीर रोगों के होने के कारण, उसके लक्षण तथा बचाव के तरीके की जानकारी दी जाएगी।
गौरतलब हो कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके तहत जिले भर में कई आयोजन जैसे तीन दिन एक गांव अभियान, बिहार हमारा गौरव, स्वच्छता हमारी पहचान कार्यक्रम, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता दौड़, सेल्फी पॉइंट, दीवार चित्रण (वॉल पेंटिंग), सेल्फी प्रतियोगिता, विशेष ग्रामसभा, स्वच्छता दीप, रंगोली आदि का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपनी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिया है।
सोमवार को हुए बैठक में डीडीसी सुमन प्रसाद साह, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि से पदाधिकारी, डीपीओ नमामि गंगे आनंद अंकित, डीपीओ आईसीडीएस, स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन, लोहिया स्वच्छता की अमृता कुमारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।