- मंत्री, सांसद, विधायक डीएम समेत अन्य कई रहे मौजूद
खबर दस्तक
दरभंगा :
प्रेक्षागृह दरभंगा में बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तत्वाधान में संजय सरावगी मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार,नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार, मंत्री मदन सहनी, सांसद डॉo गोपाल जी ठाकुर, विधायक हायाघाट रामचंद्र प्रसाद, विधायक अलीनगर मिश्री लाल यादव, विधायक केवटी मुरारी मोहन झा के कर कमलों से वासवहीन परिवारों को काफी संख्या में सदर अनुमंडल दरभंगा के वासीत नागरिकों को पर्चा वितरित किए गए।
मंत्री संजय सरावगी ने संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा जिला सदर अनुमंडल के 635 वासवहीन परिवारों पर्चा प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य है जो भी सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन लोग हैं, उन सभी को अपनी जमीन, आवास हो। उन्होंने कहा कि पर्चा के साथ-साथ जमाबंदी भी कायम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में पर्चा वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। आज वासगीत पर्चा आकर लोग काफी खुश हुए। उन्होंने बिहार सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद दिये। लाभार्थियों ने एक स्वर में कहा कि वर्षों की मुराद आज पूर्ण हो गई। उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि राज्य के सभी भूमिहीन को भूमि मिले। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जनता से जुड़ा हुआ है। मंत्री ने कहा कि भूमिहीन परिवार को भूमि मिल गया है, अब वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं और योजना का लाभ ले लें। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज के मुख्य धारा में जोड़ना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि बिहार के संसाधनों पर गरीब लोगों का प्रथम अधिकार है। अतिथियों के कर-कमलों द्वारा वासविहीन परिवारों को भूमि स्वामित्व से संबंधित पर्चा वितरित किया गया, जिससे उन्हें भूमि अधिकार प्राप्त हुआ। इस पहल से क्षेत्र के अनेक गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों को स्थायी निवास हेतु अधिकारिक मान्यता प्राप्त होगी, जो सरकार की सभी को भूमि का अधिकार” योजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और यह भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा सदर प्रखंड के 47,बहादुरपुर प्रखंड के 67, बहेड़ी प्रखंड के 75, हायाघाट प्रखंड के 26, हनुमाननगर प्रखंड के 149,केवटी प्रखंड के 82, सिंहवाड़ा प्रखंड के 19,मनीगाछी प्रखंड के 60,तारडीह प्रखंड के 55, एवं जाले प्रखंड के 55 वासवहीन आदि परिवारों को पर्चा प्रदान किया गया। रविवार को हनुमान नगर प्रखंड के निवासियों को सर्वाधिक 175 पर्चा वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार, संबंधित अंचलो के अंचलाधिकारी और सैकड़ो लाभार्थी आदि उपस्थित थे।