खबर दस्तक
बेनीपुर
दरभंगा :
दरभंगा के बेनीपुर में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय,बेनीपुर में युवा राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई।
इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष चन्दन साफी की अध्यक्षता में नगर बेनीपुर के युवा नगर अध्यक्ष सह बेनीपुर विधानसभा प्रवक्ता के पद पर हिदायतुल्ला एवं नगर के युवा प्रधान महासचिव पद पर जीवछ सदा साथ ही बेनीपुर प्रखंड युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड प्रधान महासचिव के पद पर मोहम्मद मोहिद को जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अब्दुल मालिक द्वारा मनोनीत किया गया। साथ में प्रखंड अध्यक्ष नीलाम्बर यादव, प्रमोद झा, मो. सरफराज, भोला यादव, मो. महताब, मो. मुरसीद, मो. तबरेज बाबा, मो. समसुल, मो. कासिम अवध सदा, राजकिशोर सदा, रंजीत पासवान के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव कमल रामविनोद झा उर्फ कमल सेठ को जिम्मेदारी दी गई।
दुरभाष पर सभी नवनिर्वाचित युवा राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी को बधाई शुभकामना के साथ-साथ अपने अपने जिम्मेवारी का सदुपयोग करते हुए अगामी चुनाव को देखते हुए युवा संगठन को मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया। साथ ही युवा जिलाध्यक्ष ने निर्देश किया कि पंद्रह दिनो के अंदर नगर कमिटी एंव वार्ड अध्यक्ष बनाकर जिला कार्यालय को जमा करने को कहा गया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो. बेलाल अहमद ने किया।