खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा से भाजपा सांसद डॉo गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि भारतीय डाकघर के अधिकारी व कर्मचारी देशहित की भावना से सरकार के उद्देश्यों व सोंच को आमजनों के बीच उपस्थित करते हैं। 1955 में दत्तोपंत ठेंगड़ी के द्वारा जिस भावना से डाकघर के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के हितों लिए संघ और संगठन की स्थापना की थी आज भारतीय डाकघर से जुड़े अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दत्तोपंत ठेंगड़ी की सोच को आत्मसात करनी चाहिए। आज दरभंगा स्थित पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में भारतीय डाक निरीक्षक एवं सहायक अधीक्षक संघ के बिहार परिमंडल के प्रथम द्विवार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन किया। सांसद डॉo ठाकुर ने पोस्टल अधिकारियों से आमजनों के साथ साथ भारतीय डाक विभाग से जुड़े कर्मचारी संगठनों के हितों में सदैव तत्पर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि श्रमिक इकाइयों के माध्यम से मजदूरों का कल्याण तथा उत्थान करते हुए सरकार की सोच और योजना का लाभ आमलोगों के बीच उपस्थित करते रहे।
सांसद ने डाक अधीक्षक तथा निरीक्षकों के साथ साथ डाक विभाग के कर्मचारियों को सेवा भावना के मूल मंत्र को रेखांकित करते हुए कहा कि कोरोना जैसे आपदा के समय में जिस तरह से डाक विभाग ने पीड़ितों की सेवा की वह डाक विभाग के अधिकारियों तथा कर्मियों की सोच तथा कार्यशैली का श्रेष्ठ उदाहरण है। सांसद डॉo ठाकुर ने डाक विभाग को देशहित में समर्पित एक अपवाद संस्था बताते हुए कहा कि यह संगठन अन्य सभी संस्थाओं से अलग हटकर आमलोगों की सेवा तथा मदद के लिए ईमानदारी से अपनी कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हैं। अधिवेशन में डाक विभाग के अधिकारयों ने सांसद डॉo ठाकुर को कर्मचारी संगठनों के हित में कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए उचित पहल करने की मांग की जिस पर सांसद ने अधिकारियों को इस मुद्दे पर शीघ्र ही संचार मंत्रालय में पहल करने के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पीटीसी दरभंगा के निदेशक पंकज कुमार मिश्र, अंजनी कुमार सिंह, विक्रम सिंह, विकास कुमार सहित बिहार क्षेत्र के सभी डाक निरीक्षक, सहायक, अधीक्षक तथा पोस्टल अधिकारी आदि मौजूद थे।