- दरभंगा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक को पुनर्जीवित करने के लिए सहकारिता मंत्री ने सांसद को किया आश्वस्त
दरभंगा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक को पुनर्जीवित करने के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र होगी पूरी : सांसद डॉo गोपाल जी ठाकुर
खबर दस्तक
दरभंगा
वर्षों से बंद परे दरभंगा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक को पुनर्जीवित करने के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के माध्यम से दरभंगा जिले में रोजी रोजगार का सपना धरातल पर साकार किया जाएगा। इसके साथ ही सहकारिता को जनोपयोगी बनाने के लिए देश स्तर पर व्यापक पहल की जा रही है। सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों तथा छोटे से बड़े व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल का सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है, लेकिन दरभंगा में इस बैंक के बंद रहने से इस जिला के पैक्स और सहकारिता जुड़े लोग वंचित हैं। दरभंगा में सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक को पुनर्जीवित कर किसानों को उपयोगी बनाने के लिए बिहार की एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है।
स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉo गोपाल जी ठाकुर ने बिहार के सहकारिता मंत्री डॉo प्रेम कुमार के साथ स्थानीय परिसदन में मैराथन बैठक करने के बाद चर्चा करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त किए।
सांसद डॉo ठाकुर ने सहकारिता मंत्री डॉo प्रेम कुमार के साथ बैठक में दरभंगा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि तत्कालीन सहकारिता पदाधिकारी की एक साजिश के कारण यह बैंक वर्षों से शिथिल पड़ा हुआ है, जिससे पैक्स सहित अन्य सहकारी संस्थाओं से दरभंगा के किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा है, जबकि इस बैंक को पुनर्जीवित कर लाखों परवारों को फायदा पहुंचाया जा सकता है तथा इसके माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। सांसद डॉo ठाकुर ने मंत्री श्री कुमार के साथ बैठक में चर्चा के क्रम में दरभंगा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक को उपयोगी बनाकर होने वाले फायदा के बारे में बताया कि वे खुद पैक्स अध्यक्ष रह चुके हैं तथा पैक्स के माध्यम से किसानों तथा समाज के कमजोर वर्गों को कितना दिया जा सकता, इसको बखूबी जानते हैं।
सांसद डॉo ठाकुर ने मंत्री डॉo कुमार के साथ बैंक की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि पैक्स के माध्यम से जनवितरण प्रणाली का व्यवसाय, कॉमन सर्विस सेंटर जैसे व्यवसायों को चालू कर गुजरात तथा हरियाणा जैसे राज्यों की तरह सहकारी संस्थाओं को जनउपयोगी बनाकर इसे रोजी रोजगार का माध्यम बनाया जा सकता है। सांसद डॉo ठाकुर ने मंत्री के साथ पैक्स अध्यक्षों को त्रि स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं से जोड़ कर भाजपा संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक पहल करने का आग्रह करते हुए कहा कि जिस तरह से पंचायती राज संस्थाओं के अन्य जनप्रतिनिधियों को अधिकार दिए गए हैं z उसी तरह से पैक्स अध्यक्षों के पद को बहुआयामी बनाने की आवश्यकता है। सांसद डॉo ठाकुर ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कुशल गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश स्तर पर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से चलाए जा रहे सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सुधा, अमूल, मदर डेयरी जैसी संस्थाएं आज देश स्तर पर इसका मॉडल उदाहरण है। डॉo ठाकुर ने पैक्स के माध्यम से पंचायत स्तर पर सुधा काउंटर, जन औषधि केंद्र आदि को उपयोगी बनाने के लिए मंत्रालय स्तर पर ठोस नीति बनाने का मसौदा बनाने का आग्राह किया जिस पर मंत्री ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि दरभंगा में सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक को पुनर्जीवित करने की सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा।
इस मौके पर इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, जिला उपाध्यक्ष अभयानंद झा, जिला महामंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण भगवान झा, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, गुलशन चौधरी, सुबोध चौधरी आदि मौजूद थे।