खबर दस्तक
दरभंगा/मधुबनी :
मधुबनी लोकसभा सांसद डॉo अशोक कुमार यादव ने मध्य पूर्व रेलवे के जोगियारा स्टेशन से शनिवार को अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्थानीय लोगों ने अमृत भारत ट्रेन के इंजन एवं चालक को जोगियारा स्टेशन पहुंचने पर फूल-माला पहना कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर रेलवे एवं भाजपा परिवार द्वारा सांसद डॉo अशोक यादव का स्वागत मिथिला के परंपरानुसार किया गया।
गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। जानकारी के अनुसार साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन जोगियारा स्टेशन पर शनिवार को दिन के 3.34 बजे पहुंचेगी एवं 3.36 बजे गोमतीनगर के लिए चलेगी। वहीं वापसी राज्य की राजधानी पटना जाने वाले 15507 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन जोगियारा रेलवे स्टेशन पर अपराह्न 3.31 बजे जोगियारा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी एवं पाटलिपुत्र स्टेशन चलकर जोगियारा रेलवे स्टेशन 12बजकर 1मिनट पहुंचेगी।
सांसद अशोक कुमार यादव ने हरी झंडा दिखाकर ट्रेन को रवाना कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जोगियारा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए आपलोग बहुत दिनों से मांग कर रहे थे, जिसे आज हमने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हमारे सूची में दिल्ली जाने वाली अमृत भारत ट्रेन का भी ठहराव यहां हो, इसके लिए हम प्रयासरत है। वहीं जोगियारा, कमतौल एवं पंडौल स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का दर्जा मिले, इसके लिए हम जब भी दिल्ली जायेगे, रेल मंत्री से आग्रह कर ठहराव की अभिलंब आग्रह करेंगे। हमें विश्वास है कि रेलमंत्री हमारे प्रस्ताव को जरूर स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि कमतौल आने जाने वाली मुख्य सड़क में जाम की समस्या से निदान के लिए कमतौल स्टेशन गुमटी संख्या 19. बी पर जल्द ही औभर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगी। साथ ही सकरी से जयनगर रेल लाइन का दोहरीकरण जल्द हो, इसके लिए भी हम प्रयास कर रहे है। सांसद ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार मिथिलांचल को विकसित बनाने समेत पूरे बिहार में पलायन की समस्या कैसे रुके, इस दिशा में कई ठोस कदम उठा चुकी है। इसके लिए बिहार सरकार संकल्पित होकर 25 हजार एकड़ भूमि अधिग्रहित कर चुकी है, ताकि उस भूमि पर उद्योग धंधे लगाया जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से अपराह्न तीन बजे खुलेगी और कमतौल, जोगियारा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी सहित विभिन्न स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह पांच बजे गोमती नगर लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन से क्षेत्र के लोगों को अयोध्या धार्मिक यात्राओं में काफी सुविधा होगी।
इस मौके पर इटावा की पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, सांसद प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रसाद, विपिन पाठक वीणा कुमारी मिश्रा, अंजनी निषाद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार दिग्विजय नारायण सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय चौधरी, श्याम सिंह, गोविंद सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, कंचन सहित रेलवे मंडल वाणिज्य निरीक्षक राजेश रंजन श्रीवास्तव, एसीएम राजेश कुमार, कमतौल मंडल अध्यक्ष वीणा कुमारी मिश्रा एवं जोगियारा स्टेशन अधीक्षक रंजित कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान भाजपाई सह स्थानीय मुकेश कुमार सिंह ने मधुबनी से जोगियारा भाया बेनीपट्टी रेलवे लाइन का सर्वेक्षण कार्य कराने का आग्रह किया।