उपभोक्ताओं को सड़ा गला अनाज भेजते है प्रबंधक : भूषण सिंह(भाकपा-माले)
- जिला गोदाम प्रबंधक सहित घोघरडीहा सीएमआर प्रबंधक के मिलीभगत से की जा रही है आपूर्ति
- भाकपा-माले ने लगातार खराब चावल की आपूर्ति पर डीएम और उपभोक्ता संरक्षण विभाग से आवेदन देकर जांच की है मांग
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड में भाकपा-माले के प्रखंड सचिव नेता भूषण सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि मधुबनी जिला गोदाम प्रबंधक सहित घोघरडीहा सीएमआर के प्रबंधक के मिलीभगत से जयनगर के जनवितरण प्रणाली के द्वारा उपभोक्ताओं को सड़ा गला अनाज दिया जा रहा है। इस बाबत मधुबनी के डीएम आनंद शर्मा और पटना के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार को आवेदन भेजकर तत्काल जांच और कारवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह चावल इंसानों के ही नहीं, जानवरों के खाने के लायक भी नहीं है, जिसके कारण जयनगर की जनता में काफी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि तीन-तीन सीएमआर गोदाम होने के बावजूद भी जयनगर के जनवितरण के गोदामों में लगातार सड़ा-गला चावल पहुंचाया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं और विक्रेताओं के बीच लगातार विवाद और हंगामा किया जा रहा है। साथ ही भाकपा-माले ने इसे घोर अनियमितता बताते हुए कहा है कि अगर निष्पक्ष जांच हो, तो कई पदाधिकारियों की संलिप्तता इसमें उजागर हो जाएगी।
बताते चलें कि भाकपा-माले पार्टी और प्रखंड सचिव नेता भूषण सिंह ने मांग करते हुए दोषियों पर कठोर-से-कठोर कारवाई करें और खराब चावल की आपूर्ति पर तुरंत रोक लगाए।

