खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
नेपाल में हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शनों का असर अब सीमावर्ती इलाकों तक पहुँच गया है। जनकपुरधाम में जारी अशांति और तनावपूर्ण हालात के कारण भारत-नेपाल के बीच चलने वाली जयनगर-जनकपुर रेल सेवा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। इस निर्णय से न केवल नेपाली जनता, बल्कि सीमावर्ती भारतीय इलाकों के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। रेल सेवा के रद्द होने से श्रद्धालुओं, व्यापारियों और आम यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बाबत जयनगर के दर्जनों व्यापारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि रेल सेवा बंद होने से जयनगर तथा आस-पास के व्यापारी को व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है। जनकपुरधाम से आने वाले व्यापारी और खरीदार अब नहीं आ पा रहे हैं, जिससे सीमा पार व्यापार में मंदी देखी जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवा बंद करने का निर्णय लिया है, लेकिन आम जनता का कहना है कि यदि हालात जल्द नहीं सुधरे, तो सीमाई व्यापार और धार्मिक पर्यटन दोनों पर दीर्घकालिक असर पड़ सकता है।