- मुख्य सड़क पर धान रोपकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
फोटो : सड़क पर धान रोपते ग्रामीण
खबर दस्तक
अंधराठाढ़ी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के गंगद्वार पंचायत के चपाही गांव में सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। मंगलवार को गांव के वार्ड संख्या 3 के दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर धान रोपकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाती है।
विरोध प्रदर्शन में शामिल अधिक राम, बेचन राय, लूटन राय, अमित राय, राम अवतार राय, बालेश्वर राम, पवित्तर राम, दल्लू राम, परमेश्वर राम, कामेश्वर राम, बबलू राम, लक्ष्मी राम और दुलारचंद राम ने बताया कि सड़क पर घुटने भर कीचड़ है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। कई बार साइकिल और मोटरसाइकिल सवार फिसलकर गिर चुके हैं और अस्पताल पहुंच चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पक्की सड़क करीब दस वर्ष पहले बनाई गई थी, लेकिन तब से अब तक इसकी मरम्मत नहीं हुई। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी यह सड़क पूरी तरह किचड़मय हो चुकी है। इससे स्कूली छात्र-छात्राओं, गर्भवती महिलाओं और मरीजों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि समस्या की जानकारी कई बार स्थानीय विधायक और प्रशासन को दी गई, लेकिन आज तक कोई कारवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे। उनका कहना है कि इस सड़क की समस्या से लगभग दस हजार लोग प्रभावित हैं और उनका जीवन संकट में पड़ गया है।