खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर जिले में यक्ष्मा मरीजों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न निश्चय मित्रों के सहयोग से 200 यक्ष्मा मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट के रूप में फूड बास्केट वितरित किए गए। जिला पदाधिकारी ने राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में हो रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, स्कूल-कॉलेज के प्राचार्यों एवं समृद्धशाली व्यक्तियों से निश्चय मित्र बनने की अपील की। उनका कहना था कि जनभागीदारी से ही जिले के 4,730 यक्ष्मा मरीजों को आवश्यक फूड सपोर्ट उपलब्ध कराकर सीतामढ़ी को टीबी मुक्त बनाया जा सकता है।
इस बाबत अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी और जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉo जेड जावेद ने बताया कि सीतामढ़ी जिला बिहार का पहला ऐसा जिला है, जहां सभी डीएमसी में सीबीनाट/ट्रूनेट जांच की सुविधा उपलब्ध है और एमडीआर टीबी की जांच, ईलाज एवं दवा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा निश्चय पोषण योजना का 98% राशि का भुगतान किया जा चुका है, और वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त निधि 1.17 करोड़ का 100% भुगतान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, अतिरिक्त 1.5 करोड़ की राशि की मांग भी सरकार से की गई है, जो प्राप्त होते ही सीधे लाभार्थी मरीजों को डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त जांच किट, सामग्री और दवा उपलब्ध है। डॉo जावेद ने बताया कि विगत वर्ष में 33 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है, और वर्तमान वर्ष में लगभग 100 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। उन्होंने मीडिया बंधुओं के सहयोग का भी धन्यवाद दिया, क्योंकि जनभागीदारी के बिना टीबी मुक्त जिले का लक्ष्य हासिल करना असंभव है। डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण ने बताया कि डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 100 फूड बास्केट का वितरण किया गया। इसमें डॉक्टर अखिलेश कुमार ने दस मरीजों को, प्रयोगशाला प्राविधिक मोहम्मद शमीम आजाद ने पचास मरीजों को, श्री पंकज रमन ने बीस मरीजों को, सुश्री नोएडा खातून ने पाँच मरीजों को, कल्पना देवी ने चार मरीजों को, सोमनाथ झा ने तीन मरीजों को, रोशन झा ने तीन मरीजों को और प्रभाकर कुमार ने दो मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट उपलब्ध कराए। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 45 नए निश्चय मित्रों द्वारा लगभग 100 और फूड बास्केट वितरित किए गए, जिससे आज कुल 200 से अधिक फूड बास्केट का वितरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान वर्ष में अब तक 1,150 यक्ष्मा मरीजों को फूड बास्केट उपलब्ध कराया जा चुका है, जो कुल लक्षित मरीजों का केवल 25% है। लक्ष्य प्राप्ति हेतु और निश्चय मित्र बनाने की आवश्यकता है, ताकि सभी मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट प्रदान किया जा सके।
इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के साथ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉo जेड जावेद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉo अक्षय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक असित रंजन, डीपीसी दिनेश कुमार एवं रंजय कुमार, डीपीएस नोएडा खातून, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, प्रयोगशाला प्राविधिक मोहम्मद शमीम आजाद, पंकज रमन, मनोज मधुकर, प्रयोगशाला पर्यवेक्षक संजीत कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के राहुल कुमार, प्रिय रंजन कुमार, संजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।