खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
नेपाल में विभिन्न सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ भड़की हिंसा का असर अब सीमावर्ती इलाकों में भी दिखने लगा है। बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र भारत-नेपाल रेल सेवा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस फैसले के बाद जयनगर रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छा गया है। स्टेशन पर पहुंचे यात्री ट्रेन का इंतजार करते दिखे, लेकिन अधिकारियों द्वारा सेवा रद्द किए जाने की सूचना मिलने के बाद वे असमंजस में पड़ गए। नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंधों के विरोध में पूरे नेपाल में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे है और कई स्थानों पर हिंसा भड़क गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने नेपाल से संचालित रेल सेवाओं को सुरक्षा के लिहाज से बंद करने का निर्णय लिया। रेलवे सूत्रों के अनुसार, सेवा बहाल करने को लेकर अभी कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई है। जब तक नेपाल में हालात सामान्य नहीं होते, भारत-नेपाल रेल सेवा बंद रहेगा।स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियाँ बॉर्डर क्षेत्रों में सतर्कता बरत रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त करें।