- नेपाल से सटे मधुबनी के सीमावर्ती बॉर्डर पर हाई अलर्ट
- एसएसबी हुई और चौकस
- नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध पर विरोध और प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा हुई कड़ी
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सरकारी पाबंदी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। हालात अब हिंसक प्रदर्शनों में बदल गए हैं, जिसके चलते भारत-नेपाल सीमा से सटे 48वीं बटालियन एसएसबी जयनगर एवं 18वीं बटालियन एसएसबी राजनगर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण सहित सभी एसपी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल एसएसबी मुख्यालय ने भी सभी चौकियों पर तैनात जवानों को अलर्ट रहने और सीमा की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया है। सीमा पर गश्त तेज कर दी गई है और सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इसी क्रम में मधुबनी जिले के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा का दौरा किया। उन्होंने 48वीं बटालियन एसएसबी जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के साथ सीमा स्तंभ संख्या-269 के पास नो-मेंस लैंड पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने अधिकारियों और जवानों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।
मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए अनावश्यक रूप से नेपाल न जाएं। उन्होंने कहा कि नेपाल में फैली अशांति को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल के सूरतेहाल के कारण जिले के विभिन्न सुरक्षा एजेंसी, पुलिस कर्मियों, अधिकारियों एवं एसएसबी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई है। जिले की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, खासकर बॉर्डर से सटे हुए थाने को विशेष निर्देश दिया गया है। स्थिति को देखते हुए जिले के एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना के थानाप्रभारी को फील्ड में ग़श्ती कर रहे हैं। साथ ही भारत से नेपाल और नेपाल से भारत की अवांछनीय तत्व सीमा के आर पर न जाए, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।
वहीं, सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अफवाहों से दूर रहने और पुलिस-प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई है।
वहीं, 48वी, वाहिनी एसएसबी कमांडेंटगोविन्द सिंह भंडारी ने बताया कि जवानों की अतिरिक्त टुकड़ी सीमा पर तैनात कर दी गई है और गश्ती दल 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि नेपाल की परिस्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। अगर हालात और बिगड़े, तो सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था हमेशा कड़ी रहती है। लेकिन वर्तमान में जो घटनाक्रम चल रहा है, उस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नेपाल से सटे सभी बॉर्डर पर जवानों द्वारा 24 घंटा मुस्तैद होकर हर आने-जाने वालों की चेकिंग कर उनका परिचय पत्र देखकर ही आने-जाने दिया जा रहा है। बॉर्डर पर नेपाल में हो रहे गतिविधि पर लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
इस दौरान मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार, 48वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेन्ट गोविंद सिंह भंडारी, सहायक कमांडेन्ट विमल गुप्ता, जयनगर डीएसपी राघव दयाल, सर्किल इन्स्पेक्टर संजय कुमार सिंह, एसआई अमर कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारियों एवं अधिकारी मौजूद रहे।
बताते चलें कि मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड से लेकर मधवापुर तक तकरीबन 140 किलोमीटर लंबा भारत-नेपाल सीमा है। फिलहाल सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं।