- बीडीओ एवं थानाध्यक्ष के आश्वासन पर मामला हुआ शांत
फोटो : बासोपट्टी विद्युत पावर सब स्टेशन पर बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को मांग पत्र देते पंसस रामनरेश ठाकुर
खबर दस्तक
बासोपट्टी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के मनमोहन फीडर के कई विद्युत उपभोक्ताओं ने सोमवार को विद्युत विभाग के जेई के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया, जिसका नेतृत्व सिरियापुर पंचायत के पंसस रामनरेश ठाकुर ने किया।
सिरियापुर पंचायत के कई गांवों से आए हुए विद्युत उपभोक्ताओं ने पावर सब स्टेशन पर पहुंच कर जेई के उदासीनता के कारण जमकर नारेबाजी करते हुए उच्च अधिकारियों से कारवाई की मांग करने लगे। विभागीय उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग किए। इन समस्या को लेकर पंसस श्री ठाकुर ने कहा कि बासोपट्टी प्रखंड के मनमोहन फीडर के कनीय विद्युत अभियंता के कार्यव्यहीनता के कारण लगातार दो तीन दिन विद्युत बाधित रहता है। एलटी और एसटी तारों का हाल है कि जमीन से मात्र पांच फीट ऊपर विद्युत तार होने के कारण स्पर्शघात होते रहता है, जिसके कारण छोटी बड़ी घटना घटनाएं आम बात है। आपात स्थिति में बिजली विभाग के जेई के द्वारा कॉल भी रिसीव नहीं किया जाता है एवं अनदेखी करते है। कृषि कार्य हेतु कनेक्शन का आवेदन मिलने पर भी विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जाता है।
इन सभी वजह से आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश का माहौल बन रहा है। विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला पदाधिकारी मधुबनी से जेई के विरुद्ध कारवाई की मांग किया गया। वहीं सहायक विद्युत अभियंता को बासोपट्टी मुख्यालय में पदस्थापित की मांग किया गया। आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि कभी कभार विद्युत सेवा नहीं रहने पर तत्काल मरम्मत का दिया जाता है, परन्तु इसका स्थाई समाधान के लिए प्रयास नहीं किया जाता है, जिस कारण कुछ ही दिन पर लगातार विद्युत सेवा बाधित रहती है। पावर सब स्टेशन पर आक्रोशित माहौल की सूचना मिलते ही बीडीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, पुलिस डायल 112 टीम के अधिकारी हीरा पंडित सहित कई पुलिस कर्मी आनन फानन में पहुंचे। आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को विद्युत समस्या से अवगत कराते हुए विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र भी दिया। बीडीओ एवं थानाध्यक्ष के पहल पर मामला शांत हुआ।
इस संबंध में बीडीओ अजीत कुमार ने कहा कि जिला पदाधिकारी मधुबनी को इन समस्याओं से अवगत कराया जायेगा। वहीं, विद्युत विभाग के जेई ने कहा कि पूर्व में ही सूचना पर समस्या को गंभीरता से लिया गया है।