मधुबनी :
सोमवार को जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष रामाशीष यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का बैठक हुआ।
बैठक में श्री यादव ने कहा कि मधुबनी जिला को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाय। जिला में बारिश नहीं होने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानो को कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन जिला पदाधिकारी करे। किसानो की समस्या से सरकार को अवगत भी कराया जाय। किसानो को फसल क्षति का मुआवजा का व्यवस्था शीघ्र हो इसको लेकर आगे की कारवाई का रूप रेखा तैयार किया गया। बेनीपट्टी प्रखंड, हरलाखी, मधवापुर सहित जिले के सभी प्रखंडों सर्वे कराया जाय। श्री यादव ने कहा कि अगर किसानों को सुखार को लेकर सरकार के तरफ से अनुदान नहीं मिलेगा, तो पूरे जिला में किसान चरण बध आंदोलन करेंगे, जिसका जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार का होगा।
इस बैठक में राजद के नेता अब्दुल हई, राजेंद्र यादव, राजकुमार यादव, इंद्रजीत राय, चरित्र पासवान, विशुनदेव सिंह यादव, राम वरन राय, विजय यादव, हेमंत सिंह, अजीत नाथ यादव, विनोद मंडल, पवन यादव, चंद्रशेखर झा सुमन, रामचंद्र साह, अमरेंद्र चौरसिया सहित कई राजद नेताओं ने किसानो को मुआवजा देने को लेकर आवाज उठाया।