खबर दस्तक
दरभंगा :
पूर्व उप मुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को दरभंगा पहुंचे। वे राजद के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक स्व. हरिनंदन यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। शनिवार को पटना स्थित पारस अस्पताल में इलाज के दौरान हरिनंदन यादव का निधन हो गया था। रविवार को उनके पैतृक गांव हनुमान नगर में अंतिम संस्कार किया गया। तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से बिशनपुर पहुंचे और स्व. हरिनंदन यादव के आवास पर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमें उनके अंतिम दर्शन का अवसर नहीं मिल पाया, इसलिए पटना से दरभंगा आया हूँ। हरिनंदन जी पार्टी के शुरू से लेकर अंत तक ईमानदार कार्यकर्ता रहे। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। लालू जी उन्हें स्नेहपूर्वक ‘मूंछ वाला’ कहकर पुकारते थे। इस दुख की घड़ी में पूरा पार्टी परिवार उनके साथ खड़ा है।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि स्व. हरिनंदन यादव ने हनुमान नगर ब्लॉक की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी जमीन देकर ब्लॉक निर्माण का रास्ता खोला था। उस समय मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव थे। लालू जी भी उनके निधन से बेहद आहत हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से दरभंगा नहीं आ पाए। उन्होंने शोक संदेश भेजकर श्रद्धांजलि दी है।
इस दौरान पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधान पार्षद सुनील सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, विधायक ललित कुमार यादव, पूर्व विधायक भोला यादव सहित कई नेताओं ने भी शोक प्रकट किया।
वहीं, स्व. हरिनंदन यादव के पोते रौशन जोशी ने परिवार की ओर से भावुक श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि दरभंगा जिले के हनुमान नगर निवासी हरिनंदन यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से की थी। वर्ष 1995 में वे जनता दल के टिकट पर पहली बार विधायक बने। इसके बाद 2005 में फरवरी और अक्टूबर-नवंबर में हुए चुनाव में वे राजद उम्मीदवार के रूप में लगातार दो बार विधायक निर्वाचित हुए। उनकी गिनती राजद के जमीनी और जनप्रिय नेताओं में होती थी।